बागेश्वर। सरयू नदी में नहाते समय एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। रामनवमी पर्व पर कपकोट के शिवालय वार्ड निवासी गुसाईं राम पुत्र देवराम सरयू नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और संभल नहीं पाने से वह नदी में गिरने से डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। नदी से बुजुर्ग को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपकोट पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया गया है।