पिथौरागढ़। धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कहा है कि यदि 2027 में कांग्रेस की सरकार बन भी रही होगी तो वह कांग्रेस के टिकट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना विधान सभा क्षेत्र की जनता से पूछे वह सीट नहीं छोड़ेंगे।

कांग्रेस में जब से प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति हुई है विधायक हरीश धामी खासे नाराज हैं। चुनाव जीतने के बाद पहली बार धारचूला पहुंचे विधायक धामी इन दिनों विधान सभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं। धारचूला में आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रति उनकी नाराजगी फिर देखने को मिली। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की है। अब बर्दास्त से बाहर हो चुका है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना क्षेत्रीय की जनता से पूछे वह कोई कदम नहीं उठाएंगे।