पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच शिव शक्ति क्रिकेट क्लब व सोर स्टंप्स के मध्य खेला गया। टॉस सोर स्टंप्स के कप्तान ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बारिश से बाधित देर से शुरू हुए 25 ओवर्स मैच में सोर स्टंप्स ने 6 विकेट पर 209 रन बनाये, सोर स्टंप्स की ओर से नीरज ने51 सुमित ने 53, रोहित ने 59 रनों की पारी खेली, शिव शक्ति क्रिकेट क्लब के सूरजने 3 विकेट, सचिन डांगी व भगवान सिंह ने1-1 विकेट लिया। जबाब मे शिव शक्ति क्रिकेट क्लब की टीम पूरी टीम 25 ओवर 134 रनों मै आल आउट हो गयी, आशीष ने41,सचिन ने25 रनों की पारी खेली, सोर स्टंप्स ने 75 रनों से मैच जीत लिया। सोर स्टंप्स की ओर की ओर से नीरज ने 3 चन्द्र मोहन ने 2 आकाश ने 2 विकेट लिये।
आज के मैच के मुख्य अतिथि यू. जे. वी. एन. लिमिटेड के महाप्रबंधक इंजी. जी.एस. बुदियाल जी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया, एवं खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्सहित किया। मुख्य चयनकर्ता भूपाल सिंह चुफाल ,कैलाश चंद,लीग के कॉर्डिनेटर राजिंदर सिंह गुररौ, शोभित पाण्डेय पारस मुड़ेला, पंवन चंद, नवीन पुनेठा , हेमा मेहता ,रवि डसीला , गौरव पंत, मोहित बिष्टउपस्थित रहे, आज के मैच के अम्पायर बीसीसीआई लेवल वन मनोज टकवाल एवं दीपक कुमार स्कोरर मनोज कुमार रहे। पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि कल (आज) का मैच शिवशक्ति क्रिकेट क्लब बेरीनाग व डीडीहाट मलयनाथ क्लब के मध्य प्रातः 9 बजे से खेला जायेगा।