पिथौरागढ़। पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
17 मई को एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गणेश सिंह वल्दिया ने बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 376 /342 /363/506 भादवि और पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया । एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही एसआई मेघा शर्मा ने बृहस्पतिवार को आरोपी हिमतड़ निवासी गणेश सिंह वल्दिया को गिरफ्तार कर लिया।