पिथौरागढ़। इंश्योरेंस में पैसा लगाकर मुनाफे का प्रलोभन देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाली महिला को पिथौरागढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस एक महिला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पिछले वर्ष 23 दिसंबर को नीतू टम्टा पत्नी प्रकाश टम्टा निवासी कुमौड़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उसके साथ रॉयल पैंथर नाम की एक कंपनी ने तीन लाख रुपये की ठगी की है। उनसे संतोष कुमार ने इंश्योरेंस में रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा देने का प्रलोभन देकर तीन लाख रुपये कंपनी के एकाउंट में डालने को कहा। रुपये देने के दो माह बाद किस्तों में आने वाला पैसा बंद हो गया और संतोष कुमार का कोई पता नहीं है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420/120बी में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान तनुजा, संतोष कुमार और माधुरी गहलोत के इस प्रकरण में शामिल होने का पता चला। एसपी लोकेश्वर सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया।
एसआई राकेश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुछ समय पूर्व तनुजा जोशी उर्फ तनुजा पुनेठा को कुछ समय पूर्व गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने दूसरी आरोपी माधुरी गहलोत निवासी ग्राम ज्योतहिम्मा, मकरपुरी थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को दबिश देकर ज्योतहिम्मा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में महिला एसआई बबीता टम्टा, कांस्टेबल सतेंद्र सुयाल, राजकुमार मौजूद रहे।