चंडीगढ। अक्सर माता-पिता संतान प्राप्ति के लिए मंदिर मस्जिद व गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए जाते हैं और भगवान से दुआ करते हैं कि उनके घर में एक औलाद पैदा हो जाए लेकिन अगर खुद ही एक मां अपने बच्चे की कातिल बन जाए तो इसे क्या कहेंगे। ऐसे ही एक मामला करनाल के गांव शेखपुरा खालसा में हुआ है जहां एक कलयुगी मां ने अपने हाथों से ही अपनी ममता का कथित गला घोट दिया इतना ही नहीं महिला ने खुद ही पुलिस को फोन करके पूरी घटना की जानकारी भी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को अपनी हिरासत में लेकर थाने में ले गई। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। वही महिला के मायके वालों ने पूरे मामले में संदेह प्रकट करते हुए पुलिस से निष्पक्षता की जांच की मांग की है।
गांव बयाना के रहने वाली महिला प्रियंका की शादी शेखपुरा गांव के संदीप के साथ वर्ष 2020 में हुई थी। संदीप पुलिस में नौकरी करता है और चुनाव के दौरान उसकी ड्यूटी कैथल लगी हुई थी। पुलिस सूत्रों अनुसार महिला प्रियंका ने आज सुबह डायल 112 पर फोन करके बताया कि उसने खुद ही अपनी 7 माह की बच्ची का गला घोट दिया है जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली पुलिस तुरंत ही गांव में पहुंच गई और महिला के घर जाकर पूरी जानकारी लेते हुए महिला को अपनी हिरासत में ले लिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव के लोगों को लगी बड़ी मात्रा में ग्रामीण संदीप के घर पहुंच गए और तरह तरह की चर्चाओं ने जन्म लेना शुरू कर दिया।