भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में महज 110 रन पर सिमट गई। पेसर जसप्रीत बुमराह ने 6 जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को भी 1 विकेट मिला। इसके बाद मैदान में उतरी भारत की टीम ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 76 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने शिखर धवन के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। धवन ने 54 गेंदों पर 31 रन की अपनी पारी में 4 चौके लगाए।