रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग में नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम को शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत 64 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है। इसी दौरान बुधवार की सुबह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में 12 से ज्यादा मजदूर लगे हुए थे। इनमें आठ मजदूर शटरिंग के नीचे दब गये। हादसे के बाद आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं। निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने की खबर जैसे ही मिली जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी आयुष अग्रवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।