हरिद्वार। हाईवे पर दो स्कूटियों की भिड़ंत में स्कूटी सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये।
कनखल थाना पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र के हाईवे पर गंगा रिवेरा होटल के पास दो स्कूटी सवारों की जबदस्त भिड़ंत हो गयी। एक स्कूटी पर दो कांवडियें जबकि दूसरी पर तीन कांवडियें सवार थे। घटना में स्कूटी सवार पांचों कांवडियें गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दो कांवडियों को मृत घोषित कर दिया।
घटना में मृतक कांवड़ियों की पहचान राहुल पुत्र सुरेश उम्र 22 वर्ष निवासी कपिल विहार पेपर मिल रोड सहारनपुर और श्याम ठाकुर पुत्र गजेन्द्र ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी मेरठ रोड़ घुकना मोड़ सिहानी गेट गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई। जबकि घायलों में मनीष पुत्र अरविंद निवासी आईटीआई वृद्धा आश्रम सहारनपुर यूपी, दीशांत पुत्र बचन और जतिन पुत्र ओमकार निवासीगण मेरठ रोड़ गोगना मोड़ सियानी गेट गाजियाबाद यूपी शामिल हैं। गंभीर घायल दीशांत को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक व घायलों के परिजनों को भेज दी है।