देहरादून। पिथौरागढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया ने शुक्रवार को देहरादून में वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पिथौरागढ़ में वन विकास निगम का लकड़ी डिपो खोलने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अभी तक पिथौरागढ़ में लकड़ी का डिपो नहीं है। इस पर वन निगम अध्यक्ष गहतोड़ी ने डिपो खोलने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता केदार जोशी मौजूद थे।