हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार डंफर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। कोतवाली सादाबाद बढार चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंफर ने सात कांवड़ियों को रौंद दिया। इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है। इस हादसे की सूचना पर जनपद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण समेत जनपद के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। कांवड़ियों को रौंदने के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस डंफर चालक की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।