देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। टिहरी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार के आठ छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर विभाग द्वारा विद्यालय में 24 जुलाई को 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आठ बच्चे और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित बच्चों एवं शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों मे आइसोलेट किया गया है। उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण गाइड लाइन का पालन कराने को कहा गया है।