पिथौरागढ़। धारचूला से सटे नेपाल के दार्चुला जिले में बरसाती नाला पार करते समय एक महिला और उसकी भतीजी बह गईं। इस हादसे में 12 साल की भतीजी की मौत हो गई जबकि महिला को घायला हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नेपाल के दार्चुला महाकाली नगरपालिका-2 निवासी नंदा बड़ाल, अपनी भतीजी कविता बड़ाल के साथ घास लेकर लौट रही थी। बरसात के कारण ऊफान पर आए कल्चौड़ा नाले को पार करते समय दोनों बह गईं। ग्रामीणों ने लगभग एक किमी दूर दोनों को नाले से निकाला लेकिन तब तक कविता की मौत हो चुकी थी। नंदा बड़ाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।