चंपावत। स्वाला में बंद टनकपुर तवाघाट हाइवे सोमवार की सुबह यातायात के लिए खुल गया है। सड़क खुलने के बाद हाइवे में दो दिन से फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
शनिवार की रात भारी बारिश से टनकपुर तवाघाट हाईवे स्वाला नामक स्थान पर धंसने से बंद हो गया था। हाईवे बंद होने से यातायात ठप हो गया था। सैकड़ों की संख्या में वाहन दोनों ओर फंस गए थे। सोमवार की सुबह सड़क खोल दी गई। हालाकि अभी भी मलबा और पत्थर पहाड़ी से गिरने का खतरा बना हुआ है। वाहनों को सावधानीपूर्वक निकाला जा रहा है।