पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश शाम तकरीबन चार बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। वे अब राजद के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। इसे बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है।

बीजेपी से उनकी दोस्ती में दरार पिछले काफी अरसे से देखी जा रही थी। लेकिन आज नीतीश ने अपने सांसदों व विधायकों की बैठक में इस बात पर मुहर लगवा ली कि जो फैसला वे करेंगे वो सभी को मंजूर होगा। उसके बाद ही बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान हुआ।नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा दिया तो उसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। उनका दावा है कि उनके साथ 164 विधायकों का समर्थन है। नीतीश ने इस्तीफे के बाद कहा कि उन्होंने एनडीए छोड़ दिया है। वह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिले। उन्हें 264 विधायकों की लिस्ट सौंप दी। तेजस्वी ने भाजपा पर हमला बोला। कहा कि भाजपा क्षेत्रीय दलों को तोड़ती है। नीतीश के इस्तीफे को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।