ऋषिकेश। अंकिता के परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग करते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया है। एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था। रविवार को अलकनंदा नदी के तट पर अंतिम संस्कार होना था लेकिन परिजनों ने प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल होने की आशंका जताते हुए अंतिम संस्कार रोक दिया है। अंकिता के भाई ने दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब फाइनल रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंकिता के पिता का भी यही कहना है कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने का प्रयास कर रही है।