श्रीनगर। अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। नाराज लोगों ने बदरीनाथ हाईवे जाम कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस और प्रशासन लोगों को मनाने की कोशिशों में जुटा है।
पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों में भारी रोष है। प्रदेश भर में तमाम संगठन अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग के लिए मांग कर रहे हैं। अंकिता भंडारी के परिजनों ने का कहना है कि पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। रविवार को नाराज लोगों ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे को जाम कर दिया। स्थानीय लोग, छात्र, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग हाईवे पर धरने पर बैठ गए हैं। अंकिता के शव को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखा गया है। जहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है। आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी का घेराव किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।