पिथौरागढ़। बुधवार को डीडीहाट- सीराकोट सड़क पर एक पिकप वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ मोर्चरी भेज दिया है।डीडीहाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके 05 सीए 1789 सीराकोट सड़क में बारिश में जमा मिट्टी को हटाने के काम में लगी थी। बुधवार दिन में लगभग 12.45 बजे मिट्टी फेंकते समय अचानक पिकप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मजदूरों ने चालक दुर्गा सिंह बोरा पुत्र खीम सिंह बोरा उम्र 55 वर्ष को क्षतिग्रस्त पिकप वाहन से निकाल कर डीडीहाट अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। चालक की मौत से उसकी पत्नी राधा देवी और बच्चे गहरे सदमे में हैं।