पिथौरागढ़। लाभांश देने का लालच देकर 3.67 लाख की ठगी करने वाले को मध्य प्रदेश में नोटिस तामील कराया। दिनांक 05.07.2023 को एक व्यक्ति द्वारा साईबर सैल पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि उन्हें पिन टीना नामक फेसबुक एकाउन्ट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसे कमाने के नाम पर www.80-shop.life नामक बेवसाईट पर अपने नंबर से रजिस्टर करने का अनुरोध कर वालेट में 500रू0 जमा कर दिये । इसके बाद शुरूआत में पैसे लेकर ब्याज के रूप में पैसे देते रहे । परंतु जब शिकायतकर्ता ने अपने खातों से पैसे जमा करना शुरू किया तो वह बुरी तरह फंसता गया । ठगों ने शिकायतकर्ता से कुल 3,67,000 रू ठग लिये । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अन्य आरोपी गुलशन निवासी सांसी बस्ती भगवानीगंज थाना रामगंज जिला अजमेर, राजस्थान प्रकाश में आया था जो अन्य ठगी के मामले में मोहाली जेल में बन्द है। उक्त मामले में एक अन्य आरोपी अब्दुल अजीज निवासी बुधवारा हुजुर, थाना तलैया, भोपाल, मध्य प्रदेश, प्रकाश में आया जिसे 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया। आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी है ।