पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने ठगी के आरोपी को महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर नोटिस दिया। दिनांक 26.10.2023 को गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी कि उन्हें फेसबुक आई.डी. पर रिक्वेस्ट भेजने के उपरांत किसी रितू शर्मा नाम के फेक आई.डी. से वार्तालाप के बाद चेहरे को एडिट कर फेसबुक पर प्रसारित करने के उपरांत पैसे की मांग की जा रही है। एक व्यक्ति ने अपने को दिल्ली पुलिस से बताकर, वीडिओ कॉल कर, वीडियो को वायरल किये जाने की धमकियां दी जाने लगी। और वीडिओ डिलीट करने हेतु धनराशि की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने घबराहट में फ्रॉड के जाल में फंसकर उसे 81000/- की धनराशि भेज दी। तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से उक्त मामले में प्रकाश में आये अभियुक्त रितिक बेनीराम हेडाउ निवासी कु-हाडकर पेठ लष्करीबाग, थाना पाचापावली, जिला नागपुर, महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गया। उसे धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया तथा समय से पुलिस और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।