पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर से लगे पपदेव गांव में एक पुराने तीन मंजिला मकान में आग लग गई। जिसमें पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। ग्रामीण, राजस्व पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया।
मंगलवार को पपदेव गांव में नरेश बर्मा के घर में आग लग गई। आग की लपटें दिखने के बाद परिवार ने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आग लगने से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

