धारचूला( पिथौरागढ़)। सोमवार को देर शाम बलुवाकोट बाजार में अफजलगढ़ निवासी समीम हाल निवास बलुवाकोट जो किराए के दुकान में रजाई गद्दे की दुकान चलाता है ,उसके द्वारा बलुवाकोट कोतवाली में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बुदियाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश सिंह और अन्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी गई थी। कोतवाल अनिल आर्य ने बताया कि उक्त तहरीर पर आईपीसी की धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है ।
भाजपा नेता हरीश सिंह व महेंद्र सिंह ने बताया की सीमांत क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा अराजकता फैला कर शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की जा रही है । जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाहरी लोगों की संख्या का आकलन करने के लिए मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी ली जा रही थी इसी बीच उक्त अफजलगढ़ निवासी समीम के द्वारा विवाद पैदा किया गया।