पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत ने बुधवार को विधान सभा क्षेत्र के स्यूनी, तोली और अड़किनी क्षेत्र में प्रचार कर वोट मांगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह एक शिक्षिका हैं और एक शिक्षक ही युवाओं को सही दिशा देता है। उन्होंने
कहा कि विपक्ष के लोग उन्हें न बोलने वाला विधायक बता रहा है जबकि उनका विश्वास बात कम और काम ज्यादा पर है। उन्होंने कहा वह विधान सभा के विकास के लिए बोलेंगी भी और लड़ेंगी भी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें जनता का भरपूूर समर्थन मिल रहा है।