डीडीहाट। डीडीहाट से भाजपा प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल ने बुधवार को विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जन संपर्क किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने तमाम विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया गया है। इसके अलावा पेयजल योजनाओं का निर्माण किया गया है। उन्होंने बचे कार्यों को पूरा करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके समर्थक मौजूद रहे।