मेष-कार्यस्थल में किसी व्यक्ति से अपमान व विषम परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है। ध्यान दें। इच्छाओं पर नियंत्रण रखें व्यर्थ में धन की बर्बादी से बचें। पांव की उंगलियों का विशेष ध्यान रखें चोट लगने की संभावना है। सप्ताह के अंत में आप स्वस्थ्य और प्रसन्नता महसूस करेंगे।
वृषभ- किसी अतीत की बातों को लेकर आप भावुक नजर आएंगे। भावनाओं में न बहें। समाज में आप अपना प्रभाव स्थापित करेंगे। कोई उच्च पदाधिकारी व्यक्ति आपसे प्रभावित होंगे। सप्ताह के अंत में आप अकेलापन महसूस करेंगे।मिथुन- परेशानियों को किसी के सम्मुख बताने में आप संकोच महसूस करेंगे। आपके कार्यों में अचानक रुकावट पैदा हो जाएगी। किसी विशेष कार्य की शुरुआत अभी न करें। रुपया उधार देने से बचें।
कर्क- आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहन में सवारी का आनंद प्राप्त करेंगे। उत्तम भोजन की प्राप्ति, मित्र मंडली में आप विशेष प्रभाव प्रदर्शित करेंगे। ध्यान रहे अचानक आपको कोई स्थिति परेशान कर सकती है। रिस्क लेने से बचें।
सिंह- समस्त पारिवारिक सुख प्राप्ति का अनुभव करेंगे। अपने स्वास्थ्य में सुधार की अनुभूति और सफल वैवाहिक जीवन का अहसास होगा। किसी अप्रिय घटना की सूचना आपको तनाव दे सकती है।
कन्या- मन उदास, बैचेन,रक्त संबंधित परेशानियां, आवेश में कोई कार्य न करें। पिता व गुरु का आशीर्वाद लेते हुए कार्य की सफलता संभव। किसी सुखद समाचार, उपहार की प्राप्ति होगी। सप्ताह के अंत में कोई अप्रिय घटना की सूचना या अहसास हो सकता है।
तुला- पारिवारिक समस्याओं से परेशान, भोजन से अरुचि, प्रेम में अलगाव, पेट में दिक्कत जैसी समस्याएं परेशान करेंगी। सप्ताह के मध्य किसी साधु या पंडित का आपके घर आगमन होने पर शुभ सूचना प्राप्ति होगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
वृच्छिक – किसी छोटी यात्र का सुखद अनुभव, नवीन वस्त्र, घर में विशेष भोजन का आयोजन होगा। कर्ज से मुक्ति मिलेगी। सप्ताह के मध्य स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अन्यथा छाती या पेट में जलन जैसी दिक्कतें संभव हैं।
धनु- परिस्थिति आपके पक्ष में नहीं है। बेवजह लोग आपसे दूरी कर लेंगे। शारीरिक पीड़ा, गले का विशेष ध्यान रखें। मन उदास रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णय कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। एकांत में रहकर ही भविष्य की प्लानिंग करें।
मकर- इस बीच यदि कोई स्त्री आपको सलाह दे तो नजरअंदाज न करें। जीवन में कुछ नया और सुख की प्राप्ति हो सकती है। सहयोग मांगने में संकोच न करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। अचानक धनहानि संभव है।
कुंभ- स्वयं या किसी परिजन के उद्देश्य से चिकित्सालय जाना पड़ सकता है। भोजन सात्विक ही करें। मित्रों के बहकावे में न आएं व्यर्थ में धन की बर्बादी होगी। सही शब्दों का प्रयोग करें अन्यथा पारिवारिक कलह जैसी दिक्कतें भी महसूस करेंगे।
मीन- स्वयं गर्व की अनुभूति महसूस करेंगे। कई लोग आपके संपर्क में आने का प्रयास करेंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट या सुखद वार्तालाप स्पष्ट है। आवेश में आकर धन फिजूल में खर्च न करें। परिवार में शांति बनाए रखें अन्यथा पारिवारिक झगड़ों का सामना करना पड़ेगा।